17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक विद्यालय में योजनाबद्ध तरीके से करें सभी कार्य : डीइओ

प्रोजेक्ट इंपैक्ट एनइपी पर कार्यशाला का आयोजन हुआ

– पबिया डायट में प्रोजेक्ट इंपैक्ट एनइपी पर कार्यशाला का हुआ आयोजन फोटो – 07 कार्यशाला का शुभारंभ करते डीइओ व अन्य, 08 उपस्थित शिक्षक व अन्य संवाददाता, जामताड़ा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पबिया में प्रोजेक्ट इंपैक्ट एनइपी पर उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यशाला का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि डीइओ डॉ गोपाल कृष्ण झा, विशिष्ट अतिथि डीएफओ अजिंक्य बंकर, प्राचार्य सुरेश महतो, एसआरजी डॉ शोभन अहमद ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक उपस्थित हुए. सबों के बीच राज्य की ओर से निर्गत प्रोजेक्ट इंपैक्ट एनइपी से संबंधित सभी गतिविधियों पर चर्चा की गयी. डॉ गोपाल कृष्ण झा ने शिक्षकों से कहा कि आप पठन-पाठन से लेकर सभी कार्यों को बेहतर ढंग से करते हैं. विभाग आपके द्वारा किए गए कार्यों से संतुष्ट है. योजनाबद्ध तरीके से विद्यालय प्रातः सभा से लेकर अंतिम तक कार्य करना है. इसे अपने आदतों में शामिल करते हुए बच्चों को प्रेरित करना है, ताकि वह समय से विद्यालय आए, समय तक विद्यालय में ठहराव हो और विद्यालय के हर गतिविधि में सभी वर्ग के बच्चे हाउस वार शामिल हो. अजिंक्य बंकर ने वन पर्यावरण को मानव जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए जल, जंगल की सुरक्षा को लेकर जागरूक करने का प्रयास किया. व्याख्याता तैय्यब अंसारी ने प्रोजेक्ट इंपैक्ट एनइपी के मानक संचालन प्रक्रिया के तहत विद्यालय स्तर पर संचालित गतिविधियों और चेतना सत्र के बारे में बताया. व्याख्याता भानुप्रिया दत्ता ने आदर्श प्रार्थना सभा एवं दीवार लेखन गतिविधि पर चर्चा की. व्याख्याता कृष्णा नंद ने प्रयास कार्यक्रम के तहत शत-प्रतिशत विद्यार्थियों का पारगमन करते हुए नामांकन के रणनीतियों तथा ड्रॉप आउट के कारणों एवं समाधान पर विस्तृत चर्चा की. मंच संचालन प्रभारी प्राचार्य डॉ दिलीप कुमार सिंह ने किया. मौके पर शरत चंद्र गोस्वामी, शिव शंकर सोरेन आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें