शिक्षक समय पर स्कूल पहुंचना करें सुनिश्चित : बीइइओ
बीइइओ मिलन कुमार घोष की अध्यक्षता में बीआरसी में मासिक गुरुगोष्ठी हुई. इसमें अपार आइडी, शिशु पंजी सर्वे, प्रयास कार्यक्रम, एमडीएम के मासिक प्रतिवेदन की समीक्षा की गयी.
फतेहपुर. बीइइओ मिलन कुमार घोष की अध्यक्षता में बीआरसी में मासिक गुरुगोष्ठी हुई. इसमें अपार आइडी, शिशु पंजी सर्वे, प्रयास कार्यक्रम, एमडीएम के मासिक प्रतिवेदन की समीक्षा की गयी. उन्होंने अपार आइडी सभी विद्यार्थियों का बनाने के लिए कहा. अपार आइडी को वोटर और आधार कार्ड की तरह मान्यता मिलेगी. अपार आइडी कार्ड बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए जरूरी है. कहा कि सभी अध्यापक समयानुसार विद्यालय पहुंचना सुनिश्चित करें. किसी काम से अगर बीआरसी आना हो तो विद्यालय में छुट्टी के बाद ही आएं. विद्यालय छोड़कर बीआरसी आना बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. सरकार की ओर से मध्याह्न भोजन की राशि में कुछ बढ़ोतरी की गयी है. बच्चों को मेनू आधारित भोजन देना जरूरी है. शिक्षकों को बायोमीट्रिक से ही अपनी उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया. दो पारा शिक्षकों के सहायक शिक्षक बनने पर उन्हें बधाई दी गयी. मौके पर बीपीओ कृष्ण मनोहर सिंह, प्रधानाध्यापक राजेश कुमार दां आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है