शिक्षक संघ ने मतदाताओं से की मतदान करने की अपील

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 6:36 PM

जामताड़ा. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जामताड़ा जिला इकाई की ओर से शुक्रवार को न्यू पॉलिटेक्निक कॉलेज पाथरचपड़ा स्थित परिसर स्थित सुविधा केंद्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के दिन सभी मतदाताओं से वोट देने की अपील की गयी. संघ के प्रमंडलीय राज्य उपाध्यक्ष वाल्मीकि कुमार ने कहा कि चुनाव में हर एक मत का महत्व होता है. एक-एक मत के अंतर से हार-जीत का फैसला होता है. अपनी इच्छा की सरकार बनाने के लिए प्रत्येक मतदाताओं को अपने घर से निकल कर वोट करने की आवश्यकता है. जिला महासचिव हरि प्रसाद राम ने बताया कि उपायुक्त की ओर से स्वीप कार्यक्रम के तहत हर क्षेत्र में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. उन्होंने सभी मतदाताओं से अपने मत का उपयोग करने की अपील की. जिला संगठन मंत्री द्वारिका राम ने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से दिव्यांग मतदाता के लिए विशेष सुविधा दी जा रही है. उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं से लोकतंत्र का हिस्सा बनने की अपील की. जिला प्रवक्ता दिनेश करमाली ने कहा कि मताधिकार हमारी ताकत है, हमें मजबूत राष्ट्र व मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए. पूर्व जिला संगठन मंत्री विद्यासागर ने जामताड़ा विधानसभा के सभी मतदाताओं से अपील की कि आप जिसे चाहें अपना वोट दें, यह आपका अधिकार है. आप सभी अपने मतों का उपयोग जरूर करें. मौके पर जिला संयुक्त सचिव अमरनाथ दास, राजेश सिन्हा, उपाध्यक्ष राकेश कांत रौशन, संजय कुमार, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार, पूर्व प्रवक्ता एसएम इमाम, उदय नारायण प्रसाद, अजय कुमार, दुर्गेश कुमार दुबे, नवीन कुमार आदि शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version