अध्यापक संघ ने की ग्रीष्मावकाश में परिवर्तन की मांग
झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को डीइओ डॉ गोपाल कृष्ण झा एवं डीएसइ राजेश कुमार पासवान से मिला.
जामताड़ा. झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को डीइओ डॉ गोपाल कृष्ण झा एवं डीएसइ राजेश कुमार पासवान से मिला. प्रतिनिधिमंडल में शामिल संघ के प्रदेश प्रधान सचिव सुमन कुमार ने घोषित ग्रीष्मावकाश पांच जून की जगह 22 जून तक करने का आग्रह किया, ताकि शिक्षक इस अवकाश का उपभोग बेहतर ढंग से कर सके. कहा कि अधिकारियों ने ग्रीष्मावकाश में परिवर्तन करने का आश्वासन दिया. साथ ही सहायक अध्यापकों के 4% मानदेय में वृद्धि पर भी चर्चा की गयी. यथाशीघ्र ही 4% देने पर सहमति बनी. सेवा पुस्तिका के संधारण पर भी यथाशीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन मिला. मौके पर जिला सचिव दिलीप मंडल, रंजीत महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है