जामताड़ा. झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ, जामताड़ा के प्रधान सचिव वरुण कुमार मंडल ने वीणा मरांडी व पूनम पुष्पा भगत की सड़क दुर्घटना में मौत पर दुख प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर चुनाव कर्मी का प्रशिक्षण गलत निर्णय है. पूरे जिले के चुनाव कर्मी का प्रशिक्षण पाथरचपड़ा पॉलिटेक्निक कॉलेज में दिया जा रहा है. प्रशिक्षण स्थल की दूर काफी अधिक है. प्रशिक्षण की व्यवस्था प्रखंड स्तर पर ही की जानी चाहिए. जिलाध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षिका वीणा मरांडी एवं पूनम पुष्पा भगत की मौत चुनाव कर्तव्य के दौरान हुई है. प्रशासन से दोनों परिवारों को अविलंब उचित मुआवजा देने की मांग की है. संघ के जिला प्रवक्ता श्याम लाल महतो ने प्रशासन से चितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग तक बिना नंबर या अस्पष्ट नंबर प्लेट वाले डंपर एवं हाइवा को चलाने पर रोक की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है