शिक्षक संघ की ओर से शिक्षक सम्मान समारोह मनाने का निर्णय

जामताड़ा जिले के सभी प्रखंडों के शिक्षक प्रतिनिधियों की बैठक हुई. शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण एवं शिक्षक सम्मान समारोह मनाये जाने की विस्तृत चर्चा हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 9:03 PM

जामताड़ा. झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जामताड़ा जिले के सभी प्रखंडों के शिक्षक प्रतिनिधियों की बैठक संघ के प्रधान सचिव वरुण कुमार मंडल की अध्यक्षता में हुई. विगत बैठक की संतुष्टि करते हुए शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण एवं शिक्षक सम्मान समारोह मनाये जाने की विस्तृत चर्चा हुई. सभी शिक्षकों ने इस वर्ष भी शिक्षक सम्मान समारोह मनाए जाने का निर्णय लिया. इसमें वर्ष भर के सेवानिवृत्त शिक्षकों को उनके जीवनकाल में शिक्षा के क्षेत्र में योगदान और बेहतर शिक्षा की दिशा में किए गए कार्यों को लेकर सम्मानित किया जाएगा. जिलाध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार सिंह से उपस्थित शिक्षकों ने कहा कि अंतर जिला से आए शिक्षकों का प्रतिस्थापन पोर्टल पर दिए गए छह विद्यालयों में से ही किसी विद्यालय में पदस्थापन किया जाना था, परंतु ऐसा ना करके अन्य विद्यालय में पदस्थापित किया गया, जो नियमानुकूल नहीं है. इस पर जिला अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान जिला शिक्षा अधीक्षक विकेश कुणाल प्रजापति को इस बारे में अवगत करा दिया गया है. संभव है कि शिक्षकों द्वारा दिए गए आवेदन पर विचार होगा. मौके पर जिला संयुक्त सचिव आशीष सामंत एवं राजेश कुमार सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष हरदेव यादव, विनोद कुमार, प्रदीप कुमार मंडल, मो इस्लाम, उत्तम कुमार मंडल, अमर मंडल, शशधर मंडल, प्रसून कुमार घोष, राजेंद्र शर्मा आदि कई शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version