सहायक अध्यापक संघ का सरकार से रांची में वार्ता आज
झारखंड प्रदेश सामुदायिक सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष सुभाष मिर्धा ने बयान जारी कर कहा कि राज्य सरकार से सहायक अध्यापक काफी उम्मीद लगाए हुए हैं कि इस बार वेतनमान लागू जरूर होगा.
जामताड़ा. झारखंड प्रदेश सामुदायिक सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष सुभाष मिर्धा ने बयान जारी कर कहा कि राज्य सरकार से सहायक अध्यापक काफी उम्मीद लगाए हुए हैं कि इस बार वेतनमान लागू जरूर होगा. इसी उम्मीद और विश्वास के साथ 05 अगस्त को राज्य स्तर के नेता वार्ता के लिए रांची पहुंचेंगे. कहा विधानसभा चुनाव में मुख्यमंंत्री हेमंत सोरेन ने सहायक अध्यापकों से वादा किया था कि मेरी सरकार आने से पारा शिक्षकों को वेतनमान देंगे. इसलिए राज्य के 62000 सहायक अध्यापकों विश्वास और उम्मीद लगाए बैठे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है