जेम पोर्टल से खरीदारी की दी गयी तकनीकी जानकारी

एसजीएसवाइ सभागार में सोमवार को जेम पोर्टल के संबंध में सभी जेम बायर, जेम पेयर एवं कंप्यूटर ऑपरेटरों को प्रशिक्षण दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 9:32 PM

जामताड़ा. समाहरणालय स्थित एसजीएसवाइ सभागार में सोमवार को जेम पोर्टल के संबंध में सभी जेम बायर, जेम पेयर एवं कंप्यूटर ऑपरेटरों को प्रशिक्षण दिया. इस अवसर पर डीडीसी निरंजन कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी चार्ल्स हेंब्रम, जिला शिक्षा अधीक्षक विकेश कुणाल प्रजापति, डीआइओ संतोष कुमार घोष, जिला मत्स्य पदाधिकारी रितु रंजन, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर बिरजू राम, डीपीओ यूआइडीएआइ राजीव कुमार मौजूद रहे. डीडीसी ने सरकारी कार्यालयों में जेम पोर्टल में यूजर आइडी क्रिएशन, यूजर प्रोफाइल अपडेशन, प्रोक्योरमेंट, टेंडर कंसाइनमेंट, पेमेंट अपडेशन आदि कार्यों में कठिनाई को देखते हुए जेम क्लस्टर अकाउंट मैनेजर, रांची की ओर से प्रशिक्षण दिया जा रहा है. सभी लोग गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करें, ताकि बाद में तकनीकी समस्याओं का सामना न करना पड़े. तकनीकी विशेषज्ञों ने जेम पोर्टल से खरीदारी से संबंधित झारखंड सरकार के प्रावधानों से सभी को परिचित कराते हुए कहा कि जेम एक ऐसा मार्केट प्लेस है, जहां से कोई सरकारी संस्थान आवश्यकता की सामग्रियों एवं सेवाओं की खरीदारी कर सकता है. जेम पोर्टल को पहले की तुलना में अधिक यूजर फ्रेंडली बनाया गया है. वहीं जेम पोर्टल के व्यावहारिक पहलुओं व पोर्टल से खरीदारी करने की विधि से सभी को परिचित कराया. साथ ही लोगों के शंका का भी समाधान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version