जामताड़ा में आज 41 डिग्री तापमान रहने का अनुमान
इन दिनों भीषण गर्मी से लोगों को जीना मुहाल हो गया है.मंगलवार को तापमान बढ़ कर 41 डिग्री हो जायेगा.
जामताड़ा. इन दिनों भीषण गर्मी से लोगों को जीना मुहाल हो गया है. दोपहर में सड़कें वीरान हो जाती है. गर्मी व तपती धूप से बचने के लिए लोग घरों में दुबके रहते हैं. सोमवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री व न्यूनतम 31 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं मंगलवार को तापमान बढ़ कर 41 डिग्री हो जायेगा. धूप की तपिश से लोगों के बदन झुलस रहे हैं. गर्मी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के जुगाड़ कर रहे हैं. कूलर, पंखा का सहारा ले रहे हैं. इसी बीच बिजली की लगातार लोड शेडिंग भी लोगों को परेशानी बढ़ा रही है. लस्सी, जूस, गन्ने के रस की दुकानें लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है