जामताड़ा. जिले में गर्मी अपने चमर स्तर पर है और आम जनजीवन को प्रभावित कर रहा है. बावजूद सरकारी स्कूलों में सभी कक्षाओं नियमित चल रही है. सरकारी स्कूलों का संचालन अभी सुबह सात बजे से पूर्वाह्न 11.30 बजे तक हो रहा है. सुबह के वक्त धूप चढ़ते ही सड़कें खाली हो जा रही हैं. मंगलवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहा. 11.30 बजे छुट्टी के वक्त भी तापमान में काफी बढ़ाेतरी था. ऐसे में भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में बच्चे घर जाते दिखे. आठ जून से सरकारी स्कूलों में कक्षाओं का संचालन शुरू हो गया है, लेकिन गर्मी की वजह से अभी कक्षाओं में काफी कम उपस्थिति रह रही है. स्कूल में औसतन 40 में 30 बच्चे ही उपस्थित हो रहे हैं. वहीं दूसरी ओर स्कूलों में बिजली नहीं रहने से भी परेशानियों का सामना बच्चों को करना पड़ता है. प्रचंड गर्मी में जामताड़ा बिजली संकट से भी जूझ रहा है. तेज धूप व गर्मी में लगातार बिजली कट हो रही है. भीषण गर्मी देखते हुए स्कूल 15 जून तक स्कूल रहेंगे बंद जामताड़ा. राज्य में भीषण गर्मी और बढ़ती तपिश को देखते हुए कक्षा केजी से लेकर 12वीं तक 12 जून से 15 जून तक सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. इसको लेकर सरकार के संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल ने पत्र जारी किया है. पत्र में कहा है कि नौ जून को राज्य में गर्मी के प्रभाव को देखते हुए सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा केजी से 12वीं तक 15 जून तक सुबह 7.30 बजे से पूर्वाह्न 11.30 बजे तक संचालित किये जाने का आदेश निर्गत किया गया था, लेकिन राज्य में भीषण गर्मी को देखते हुए सभी कोटि के विद्यालयों को 15 जून तक बंद रखा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है