वोटिंग में जिले को राज्य में पहला स्थान दिलाने वाले मतदाताओं का आभार: डीसी
विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल आयोजन पर उपायुक्त कुमुद सहाय ने निर्वाचन प्रक्रिया में जुड़े सभी लोगों का आभार जताया.
संवाददाता, जामताड़ा विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल आयोजन पर उपायुक्त कुमुद सहाय ने निर्वाचन प्रक्रिया में जुड़े सभी अधिकारियों, कर्मियों, गठित कोषांगों के वरीय, नोडल और प्रभारी पदाधिकारियों, मतदान दलों, पुलिस अधिकारियों और सुरक्षा बलों का हार्दिक आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि सभी स्तरों पर टीम भावना और समर्पण से कार्य किया गया, जिससे चुनाव शांतिपूर्ण और स्वच्छ वातावरण में संपन्न हो सका. यह जामताड़ा जिले के लिए गर्व की बात है. उपायुक्त ने लोकतंत्र के इस महापर्व में जिले के समस्त मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी और सहयोग की सराहना की. उनकी इस सहभागिता के कारण नाला विधानसभा क्षेत्र ने पूरे झारखंड में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत (80.56%) दर्ज किया, जिससे यह राज्यभर में प्रथम स्थान पर रहा. इसके अलावा, जिले का ओवरऑल मतदान प्रतिशत 77.61% रहा, जिससे जामताड़ा पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर पहुंचा. उपायुक्त ने इस उपलब्धि का श्रेय जिले के मतदाताओं को देते हुए सभी के प्रति आभार प्रकट किया. उपायुक्त ने मीडिया के सहयोग को भी सराहा और कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने में मीडिया ने अहम भूमिका निभाई. इस बार समावेशी मतदान को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले के नगर परिषद मिहिजाम क्षेत्र अंतर्गत स्नेहपुर हांसीपहाड़ी कुष्ठ कॉलोनी के मतदाताओं के लिए विशेष सहायक मतदान केंद्र की स्थापना की गई. मतदान केंद्र संख्या 362 (क), सामुदायिक भवन हांसीपहाड़ी, मिहिजाम को पूरी तरह सुसज्जित किया गया, जहां कुष्ठ पीड़ित मतदाताओं ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ अपने मतदान अधिकार का उपयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है