श्री राणी सती दादी मंदिर के 50वां स्वर्ण जयंती सह बसंत महोत्सव हुआ समापन संवाददाता, जामताड़ा दुमका रोड स्थित श्री राणी सती दादी मंदिर का 50वां स्वर्ण जयंती सह बसंत महोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. महोत्सव के तीसरे दिन, सोमवार की सुबह, श्रद्धालुओं द्वारा दादी मंदिर में छप्पन भोग और सवा मनी का प्रसाद अर्पित किया गया. दोपहर के समय महिला श्रद्धालुओं द्वारा मंगला पाठ और नृत्य नाटिका का आयोजन किया गया. इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने एक पुस्तक स्मारिका का भी विमोचन किया. शाम के समय भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें हैदराबाद की रिया शर्मा और कोलकाता की प्रियंका गुप्ता ने भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति दी. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और भजन संध्या का आनंद लिया. श्री राणी सती दादी मंदिर की स्वर्ण जयंती सह बसंत महोत्सव को भव्यता प्रदान करने हेतु तीन दिवसीय आयोजन किया गया. महोत्सव का शुभारंभ शनिवार को हुआ, जिसमें गांधी मैदान से राणी सती मंदिर तक भव्य ध्वजा शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा में श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. रविवार को महोत्सव के दूसरे दिन चरण पादुका अभिषेक, मेहंदी उत्सव एवं महाआरती सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए. तीसरे और अंतिम दिन छप्पन भोग एवं महाआरती के आयोजन के साथ स्वर्ण जयंती महोत्सव का विधिवत समापन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है