नुतनडीह जंगल में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव
पुलिस ने बाबूपुर पंचायत अंतर्गत नुतनडीह के समीप जंगल में एक पेड़ से 31 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है.
कुंडहित. ग्रामीणों की सूचना पर सोमवार की सुबह पुलिस ने बाबूपुर पंचायत अंतर्गत नुतनडीह के समीप जंगल में एक पेड़ से 31 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. शव पेड़ पर गमछे के फंदे में लटका पाया गया. मृतक की पहचान इंद्रपहाड़ी गांव के केदार सोरेन के घर में रहने वाले करीब 31 वर्षीय राजेश टुडू के रूप में हुई. परिजनों के अनुसार मृतक राजेश बचपन में केदार सोरेन को मिला था. इसके बाद वह केदार सोरेन के घर में ही रहता था. फिलहाल राजेश दुमका और आसपास में मजदूरी का काम करता था. परिजनों ने बताया कि वह काफी नशा भी करता था. रविवार को वह इंद्रपहाड़ी स्थित अपने घर से निकला था. कुछ दिनों बाद घर वालों ने उसकी खोज खबर भी ली, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया था. कुंडहित थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगा. फिलहाल शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया गया है. वहीं यूडी मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. घटना के बाबत राजेश टुडू को आश्रय देने वाले केदार सोरेन और उनके परिजनों ने पुलिस से किसी प्रकार की शिकवा शिकायत नहीं की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है