सकलपुर गांव में कुएं से मिला युवक का शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

सकलपुर गांव के पुराने कुएं से तीन दिनों से लापता युवक का शव मिला है. जानकारी के अनुसार, धोबना गांव निवासी दुखलाल मुर्मू (28) बीते 30 नवंबर को घर से निकला था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 7:36 PM

नारायणपुर. थाना क्षेत्र के सकलपुर गांव के पुराने कुएं से तीन दिनों से लापता युवक का शव मिला है. जानकारी के अनुसार, धोबना गांव निवासी दुखलाल मुर्मू (28) बीते 30 नवंबर को घर से निकला था उस दिन वह सकलपुर में आयोजित फुटबॉल मैच देखने लगा, लेकिन रात को वह घर नहीं पहुंचा. घर नहीं पहुंचने पर परिजनों की ओर से खोजबीन आरंभ की गयी, लेकिन दुखलाल का कोई अता-पता नहीं चला. मंगलवार की सुबह सकलपुर गांव के एक पुराने कुएं में उसका शव देखा गया. शव मिलने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी चंदन कुमार तिवारी एवं बीडीओ मुरली यादव सकलपुर गांव पहुंचे. इसके बाद बीडीओ ने फॉरेंसिक टीम को सूचना दी. इसके बाद फॉरेंसिक टीम के तीन सदस्य घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. वहीं ग्रामीणों के सहयोग से शव को कुएं से निकलकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जामताड़ा भेज दिया. घटना के बाद मृतक की पत्नी हिमोली हेंब्रम एवं परिजनाें में मातम छाया हुआ है. परिजनों का कहना है कि मृतक घर का एक मात्रा कमाऊ सदस्य था. मजदूरी कर अपने मां-पिता, पत्नी एवं दो बच्चों का भरण पोषण करता था. सुखलाल के मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. कहते हैं थाना प्रभारी शव को पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ पता चल पायेगा कि हत्या हुई है या खुद कुआं में गिरा है. -चंदन कुमारी तिवारी, थाना प्रभारी, नारायणपुर बोले बीडीओ घटना काफी दुखद है. फॉरेंसिक टीम से मामले की जांच भी कराई गयी. पीड़ित परिवार को हर संभव मदद किया जायेगा. तत्काल परिवार को राहत दिलाया है. – मुरली यादव, बीडीओ, नारायणपुर ………………………………………………………………………………….. वर्ष 2021 में इसी जगह पारा शिक्षक का मिला था शव नारायणपुर. सकलपुर के जिस कुएं से मंगलवार को पुलिस ने दुखलाल का शव बरामद किया है उससे महज कुछ ही दूरी पर वर्ष 2021 में धोबना के पारा शिक्षक सिकंदर मियां का शव बरामद किया था. घटना के बाद फॉरेंसिक टीम एवं खोजी कुत्ता को मंगाया गया था. परिजनों के शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन घटना के लगभग तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी पुलिस उसे मामले का गुत्थी सुलझा नहीं पाई. बूटबेरिया के उप मुखिया इरफान अंसारी ने कहा कि आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है. क्षेत्र के लोग काफी डरे सहमे हैं. सिकंदर मियां हत्याकांड की गुत्थी पुलिस अभी तक सुलझा नहीं पाई है. पुलिस को सक्रिय होकर काम करना चाहिए. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version