कुलडंगाल में डोभा से मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
जियाजोरी गांव के कुलडंगाल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है.
मिहिजाम. जियाजोरी गांव के कुलडंगाल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है. शव पानी से भरे डोभा में पाया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल भेज दिया. बताया कि सुबह शौच के लिए निकले लोगों की नजर शव पर गई. शव रस्सी से बंधा पाया गया है. काफी समय से पानी में रहने के कारण उसकी दशा बिगड़ गयी है. आशंका है कि व्यक्ति की हत्या कहीं अन्य स्थानों पर किया गया और शव यहांं लाकर छुपा दिया गया है. थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मामले की पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है