3 दिन से घर में छुपा कर रखा था शव, दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने थाना को दी सूचना, हिरासत में बेटा
Jamtara news, Jharkhand news : जामताड़ा जिला के नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चरकापानी गांव में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. घर में शव के साथ 3 दिन से परिजन रह रहे थे. मौत की जानकारी परिवार वालों ने किसी को नहीं दी. जब शव से दुर्गंध आने लगा, तो पड़ोसियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
Jamtara news, Jharkhand news : जामताड़ा : जिला के नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चरकापानी गांव में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. घर में शव के साथ 3 दिन से परिजन रह रहे थे. मौत की जानकारी परिवार वालों ने किसी को नहीं दी. जब शव से दुर्गंध आने लगा, तो पड़ोसियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया. इस दौरान पुलिस ने मृतक के बेटे को हिरासत में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
क्या है मामला
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 55 वर्षीय जीतन टुडू का शव 3 दिन से घर में पड़ा हुआ था. घरवाले इस मामले को पूरी तरह से छुपा कर रखे हुए थे. 3 दिन बाद शव से दुर्गंध फैलने लगा. दुर्गंध मिलते ही पड़ोस के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया है. नारायणपुर थाना के सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश एक्का मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, गांव में कई तरह की बातें भी सामने आ रही है.
Also Read: सुरेंद्र झा रांची के नये एसएसपी बने, झारखंड के चार आइपीएस अधिकारियों की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग
ग्रामीणों का कहना है कि 4 दिन पहले जीतन की पत्नी, बहू और बेटे के साथ लड़ाई- झगड़ा हुआ था. इसी क्रम में उसकी हत्या घरवालों ने कर दी और शव को छुपाने की नियत से घर में रख दिया. हालांकि, इस मामले में किसी ने भी थाना में लिखित आवेदन नहीं दिया है.
मृतक के बेटे से पुलिस कर रही पूछताछ
पुलिस इस मामले के सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. यह मामला आत्महत्या का है या फिर हत्या का या पारिवारिक विवाद के दौरान किसी दुर्घटना का शिकार होकर उसकी मौत हुई. फिलहाल पुलिस का अनुसंधान पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे बढ़ने की स्थिति में है. वहीं, ग्रामीणों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने जीतन के बेटे को थाना लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
नारायणपुर थाना के थाना प्रभारी अजीत कुमार ने कहा कि यह संदेहास्पद मौत का मामला है. बिना पोस्टमार्टम रिपोर्ट के कुछ नहीं कहा जा सकता है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है कि किस परिस्थिति में जीतन की मौत हुई है और परिवार वाले जानकारी क्यों छिपा रहे थे. हर एक पहलुओं पर पुलिस जांच में जुटी है.
Posted By : Samir ranjan.