कॉर्पोरेट व मुनाफाखोरों की आमदनी बढ़ा रहा केंद्र: जिला सचिव

कॉर्पोरेट व मुनाफाखोरों की आमदनी बढ़ा रहा केंद्र: जिला सचिव

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 7:32 PM

सुभाष चौक में एआइकेएस एवं सीटू ने संयुक्त रूप से किया प्रदर्शन संवाददाता, जामताड़ा सुभाष चौक में एआईकेएस और सीटू के संयुक्त बैनर तले केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ किसान-मजदूर विरोध प्रदर्शन किया गया. इसमें दोनों संगठनों के दर्जनों कार्यकर्ता सीपीआईएम पार्टी कार्यालय से निकलकर सुभाष चौक पहुंचे और विभिन्न नेताओं ने अपने विचार रखे. किसान सभा के जिला सचिव सुजीत माजी ने बताया कि केंद्रीय बजट में खाद्य सब्सिडी में भारी कटौती की गयी है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष लगभग 7082 करोड़ रुपये कम किये गये हैं, जिससे खाद्य पदार्थों की कीमतों में वृद्धि होने की संभावना है. इससे लोगों की खरीद क्षमता में भी गिरावट आयेगी. इसके अलावा, उर्वरकों में भी सब्सिडी घटाई गई है. यह सरकार बड़े कॉर्पोरेट्स और मुनाफाखोरों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के नियमों में बदलाव कर सार्वजनिक वितरण प्रणाली को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) से जोड़ने की योजना बना रही है, जिसके तहत लाभार्थियों को अनाज देने के बजाय नकद राशि दी जाएगी. इसके परिणामस्वरूप गरीबों को अनाज मिलना मुश्किल हो जायेगा. सीटू के नेता ने कहा कि श्रम कानूनों को बदलकर चार लेबर कोड लाना, मजदूरों का शोषण करने का तरीका है. सरकार अपनी तानाशाही प्रवृत्ति को बढ़ावा दे रही है और कॉर्पोरेट्स को लाभ पहुंचाने के लिए नए कृषि और श्रम कानूनों में बदलाव कर रही है. मौके पर सचिन राणा, लक्खी सोरेन, विजय राणा, सुकुमार बाउरी, इब्राहिम, गोविंद पंडित, घनश्याम गोराई, गौर सोरेन, तुलसी महतो, अशोक भंडारी, बुधु मरांडी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version