फतेहपुर. उत्क्रमित उच्च विद्यालय तालपोखरिया में एक से 15 सितंबर तक स्वच्छता पखवारा अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी. उन्हें स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया गया. स्वच्छता पखवारे के दौरान विभिन्न कार्यकलाप आयोजित किए जाएंगे, जिनमें स्वच्छता जागरुकता दिवस, विद्यालय हरियाली के लिए योगदान, खाने से पहले, खाने के बाद एवं शौच के बाद हाथ धुलाई कार्यकलाप शामिल है. इन कार्यकलापों का उद्देश्य बच्चों में स्वच्छता की आदतें विकसित करना है. स्वच्छता पखवारा के अंतिम दिन पुरस्कार वितरण किया जायेगा. प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रकाश कांति मंडल ने स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया. मौके पर शिक्षक प्रकाश पान, सुकांत साधु, नवदीप घोष, शत्रुघ्न दास, किरण राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है