देश में किसानों का हाल है खस्ता : सुरजीत सिन्हा

किसान सभा के सदस्यों ने किसान सभा का झंडा फहराया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2024 12:20 AM

जामताड़ा. सदर प्रखंड के सुपायडीह गांव में गुरुवार को अखिल भारतीय किसान सभा का स्थापना दिवस मनाया गया. किसान सभा के सदस्यों ने किसान सभा का झंडा फहराया. सुरजीत सिन्हा ने कहा कि सन 1936 में आज ही के दिन किसान सभा का गठन किया गया था उस समय देश गुलाम था. देश में बड़े-बड़े भूस्वामी, जमींदारों के द्वारा किसानों पर शोषण जारी था. किसानों की दुर्दशा चरम पर थी. सूर्योदय से सूर्यास्त तक मेहनत करने के बावजूद भी किसान के परिवार फटेहाली की जिंदगी जी रहे थे. अंग्रेजी हुकूमत तथा जमींदारों के शोषण के खिलाफ धीरे-धीरे आवाज बुलंद होता गया और एक सशक्त किसान सभा का संगठन खड़ा किया गया. कहा कि देश आजाद होने के बाद भी किसानों की हालत खस्ता है. किसानी नहीं कर पा रहे हैं. उन्हें फसलों का उचित मूल आज भी नहीं मिल रहा है. स्वामीनाथन समिति का रिपोर्ट आज भी लागू नहीं होने के कारण किसान खेती छोड़ने के लिए मजबूर हो रहे हैं. मौके पर सुजीत कुमार माजी, सचिन राणा, अनूप सरखेल, जोना मुर्मू, अतिसार मुर्मू, नरेन आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version