श्रद्धालुओं ने दुबे बाबा की पूजा कर लिया आशीर्वाद

बांग्ला सावन के अंतिम सोमवारी पर बानरनाचा पंचायत अंतर्गत आसना गांव स्थित दुबे बाबा मंदिर में वार्षिक पूजा भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 9:00 PM

फतेहपुर. बांग्ला सावन के अंतिम सोमवारी पर बानरनाचा पंचायत अंतर्गत आसना गांव स्थित दुबे बाबा मंदिर में वार्षिक पूजा भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुई. इस वार्षिक पूजा-अर्चना के लिए दुबे बाबा मंदिर परिसर में सुबह से ही महिला पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. पूरा मंदिर परिस दुबे बाबा के जयकारे गुंजायमान हो उठा. श्रद्धालुओं ने पारिवारिक सुख शांति और समृद्धि के लिए दुबे बाबा से प्रार्थना की. मंदिर के पुजारी राजा बाबू के सानिध्य में वैदिक रीति रिवाज से वार्षिक पूजा हुई. पुजारी राजा बाबू ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दूध, पवित्र जल से दुबे बाबा का अभिषेक किया. जनेऊ, पान, सुपारी नवैद्य व खीर प्रसाद चढ़ा कर दुबे बाबा की पूजा की गयी. दुबे बाबा को समर्पित करने के उपरांत ब्राह्मण भोजन करवाया गया. भक्तगण विषैले जीवों से रक्षा के लिए दुबे बाबा की आराधना करते हैं. मान्यता है कि यहां पहुंचने वाले कोई भी व्यक्ति खाली हाथ नहीं लौटते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version