जो सपना जामताड़ा के लोगों ने देखा था, अब हो रहा है पूरा : मंत्री डॉ इरफान
स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि जामताड़ा के मेंझिया में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल स्थापना का रास्ता साफ हो गया है.
जामताड़ा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि जामताड़ा के मेंझिया में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल स्थापना का रास्ता साफ हो गया है. डॉ अंसारी ने इस परियोजना को प्राथमिकता देते हुए स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम का गठन कर जामताड़ा भेजा. शनिवार को टीम ने मेंझिया में स्थल का निरीक्षण किया, जहां मंत्री डॉ इरफान अंसारी स्वयं मौजूद रहे. उनके साथ उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी भी मौजूद थे. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंत्री को आश्वस्त किया कि मेडिकल कॉलेज के लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध है. यह सभी आवश्यक मानकों को पूरा करती है. मंत्री ने निर्देश दिया कि इस परियोजना को तेजी से आगे बढ़ायी जाए और शेष प्रक्रियाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाए. मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि आज मुझे बेहद खुशी है कि मेंझिया में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की स्थापना का रास्ता साफ हो गया. जामताड़ावासियों की वर्षों पुरानी सपना साकार होने जा रहा है. यह न केवल स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार करेगा, बल्कि यहां के युवाओं को रोजगार के नये अवसर भी प्रदान करेगा. बिरबेंदिया पुल भी जल्द बनकर तैयार होगा, जिससे इस क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा. यह कदम जामताड़ा के समग्र विकास को नयी ऊंचाइयों पर ले जायेगी. डीसी कुमुद सहाय ने बताया कि कॉलेज और अस्पताल के लिए चिह्नित भूमि सरकारी है. इसलिए ग्रामीणों को अपनी जमीन के लिए चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है. मंत्री के इस प्रयास से क्षेत्र का समग्र विकास होगा. प्रशासन इस परियोजना को साकार करने में पूरा सहयोग करेगा. मौके पर सीओ अविश्वर मुर्मू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है