बस्ती पालोजोड़ी में चार दिवसीय डाली पर्व का समापन
बस्ती पालोजोड़ी में आयोजित चार दिवसीय डाली पर्व सोमवार को समापन हुआ.
बिंदापाथर. बस्ती पालोजोड़ी में आयोजित चार दिवसीय डाली पर्व सोमवार को समापन हुआ. नेम निष्ठा व संयम के साथ डाली पर्व शुक्रवार को शुरू हुआ. दूसरे दिन शनिवार को व्रती दिन भर उपवास में रहकर रात्रि में महाप्रसाद तैयार किया जाता है. वहीं तीसरे दिन रविवार को व्रती उपवास में रहकर संध्या को नजदीकी तालाब में अस्ताचलगामी भास्कर को अर्घ्य दिया. चौथे दिन सोमवार की सुबह उदीयमान भास्कर को वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ पूजा करने के बाद डाली पर्व संपन्न हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है