जामताड़ा. उग हे सूरज देव अरग के बेरिया…, दर्शन देहू न अपार हे दीनानाथ…, मरबो रे सुगवा धनुष से…, कांच ही बांस के बहंगिया..: जैसे लोकगीत अब हर घर की फिजां में चहुंओर गूंजने लगी है. महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान पांच नवंबर मंगलवार को नहाय-खाय से आरंभ होगा. इसका समापन आठ नवंबर को होगा. छठ पर्व प्रत्यक्ष देव भगवान भास्कर की उपासना का पर्व है. बता दें कि पांच नवंबर को नहाय-खाय है. छह नवंबर को खरना, सात नवंबर को पहला अर्घ्य और आठ नवंबर को सुबह के अर्घ्य के साथ ही यह त्योहार संपन्न होगा. नपं के ईओ ने शहर में करायी साफ सफाई जामताड़ा. नगर पंचायत जामताड़ा के कार्यपालक पदाधिकारी दानिश हुसैन के नगर का भ्रमण किया है. नगर क्षेत्र में अतिक्रमण कर फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों दुकानदारों को हिदायत देते हुए जुर्माना वसूला. कार्यपालक अधिकारी ने स्वयं नगर पंचायत के कर्मियों के साथ सफाई की. कहा कि सभी दुकानदारों को हिदायत दी गयी है कि अपना कचरा डस्टबिन में ही डालें, जहां-तहां कचरे को नहीं फेकें. सूखा व गीला कचरा फेंकने वालों से अलग-अलग जुर्माने की राशि की गयी. सभी को अंतिम हिदायत दी गयी कि भविष्य में इस तरह का काम ना करें. नगर को साफ रखने में सभी सहयोग करें. शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपेक्षित सहयोग प्रदान करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है