कव्वाली से सजी महफिल, शेर ओ शायरी ने बांधा समा

जामताड़ा प्रखंड के नाड़ाडीह गांव में स्थित खानकाहे निजामीया हबीबीया मजार पर मंगलवार रात शमा-ए-महफ़िल कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 6:33 PM
an image

प्रतिनिधि, जामताड़ा.

जामताड़ा प्रखंड के नाड़ाडीह गांव में स्थित खानकाहे निजामीया हबीबीया मजार पर मंगलवार रात शमा-ए-महफ़िल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर झारखंड सरकार के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए, जिनका ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस आयोजन के दौरान मजार पर चादरपोशी की गयी और प्रदेश व देश में शांति और सौहार्द की प्रार्थना की गयी. रात को आयोजित कव्वाली महफिल में कोलकाता से आये मशहूर कव्वालों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया. “बाबा के दर पर आया हूँ… ना मिटा है ना मिटेगा… ” जैसी लोकप्रिय कव्वालियों के माध्यम से दर्शकों को मुग्ध किया. महफिल में क्षेत्रीय लोग दूर-दूर से पहुंचे और इस धार्मिक व सांस्कृतिक अनुभव का आनंद लिया. कार्यक्रम के दौरान कव्वालों के साथ-साथ शायरों ने भी शेरों से समा बांध दिया. एक शायर ने भावुक अंदाज़ में “पीर के चेहरे में सरकार नज़र आए, वो अर्श के सब मंजर आंखों में उतर आये…, की प्रस्तुति से उत्साह भर दिया. श्रोताओं की मांग पर और भी कई शेर पेश किये गये. इस अवसर पर शहादत अंसारी ने कहा कि इस तरह के सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय लोगों को शिक्षा, सामाजिक उत्थान और आपसी भाईचारे की ओर प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version