सरकार ने मुखिया के मांगों को नहीं किया पूरा : संघ

सदर प्रखंड के सभागार में सोमवार को मुखिया संघ की बैठक हुई. अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष देवीसन हांसदा ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 9:01 PM
an image

जामताड़ा. सदर प्रखंड सभागार में सोमवार को मुखिया संघ की बैठक हुई. अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष देवीसन हांसदा ने की. बताया कि बीते माह मुखिया संघ की ओर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की गयी थी. इस हड़ताल से झारखंड सरकार की कई जनकल्याणकारी योजनाएं प्रभावित हो रही थी. वहीं योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के लिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाए जा रहे थे. इस स्थिति को देखते हुए ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी के आश्वासन के बाद हड़ताल खत्म कर दिया गया था, लेकिन हड़ताल समाप्त करने के बाद भी मांगें पूरी नहीं हुई. इसको लेकर हम सभी मुखिया संघ विचार-विमर्श कर आगे की रणनीति तैयार कर रहे हैं. मौके पर स्टेनशीला हेंब्रम, पार्वती सोरेन, तारामणि मरांडी, रानी पावरिया, सुनीता मुर्मू, रोबोनी मरांडी, सुखेंद्र टुडू, निर्मल सोरेन, शिवधन हांसदा, मनोज सोरेन, श्यामलाल सोरेन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version