चार जून को देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी, मोदी नहीं रहेंगे पीएम : इमरान प्रतापगढ़ी
लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार को कुंडहित प्रखंड के बागडेहरी में इंडिया गठबंधन की चुनावी सभा हुई.
– कुंडहित के बागडेहरी में इंडिया गठबंधन के नेताओं ने किया जनसभा फोटो – 11 सभा को संबोधित करते इमरान प्रतापगढ़ी व अन्य, 12 उपस्थित लोग प्रतिनिधि, कुंडहित लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार को कुंडहित प्रखंड के बागडेहरी में इंडिया गठबंधन की चुनावी सभा हुई. मौके पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी (यूपी) ने इस दौरान एक से बढ़कर एक शेरो शायरी प्रस्तुत की. उन्होंने भाजपा सरकार पर जनता के बजाय उद्योगपतियों का विकास करने का आरोप लगाया. कहा कि मोदी के शासनकाल में विजय माल्या जैसे लोग देश छोड़कर भागने में सफल हुए. उन्होंने उत्तर प्रदेश की कई घटनाओं का जिक्र करते हुए महिला सुरक्षा के मुद्दे पर भाजपा को घेरने का प्रयास किया. कहा भाजपा के शासनकाल में हमारे प्रधानमंत्री बहू-बेटियों के बजाय उनपर अत्याचार करने वाले नेताओं के साथ खड़े हैं. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि चार जून को देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे. कहा आप सभी इंडिया गठबंधन प्रत्याशी नलिन सोरेन के पक्ष में मतदान कर उन्हें संसद भेजें. ताकि वे संसद में आपके मुद्दे उठायें. कहा कि अगर आप नलिन सोरेन को सांसद बनाते हैं तो मैं भी राज्यसभा में आपके मुद्दे को उठाऊंगा. स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि आज के जनसभा से दुमका का परिणाम गठबंधन के पक्ष में दिखाई दे रहा है. भाजपा के लोग आसमान में उड़ कर आते हैं, लेकिन इतनी भीड़ नहीं होती, लेकिन गठबंधन की हर सभा में भीड़ उमड़ पड़ती है. स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता ने कहा कि अब तक चुनाव में सीटों के बारे में भाजपा के किए तमाम दावे खोखले साबित हो चुके हैं. इसी तरह इस बार 400 पार का नारा भी खोखला साबित होगा. भाजपा अगर सोचती है कि झारखंड के स्वाभिमान के प्रतीक राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ मंत्री आलमगीर आलम को जेल में डालकर डरा देगी तो भाजपा समझ ले कि हम किसी भी सूरत में डरने वाले नहीं है. सभा को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रत्याशी नलिन सोरेन ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है