नारायणपुर. चंपापुर गांव में एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से बदमाशों ने 35000 हजार रुपये की छिनतई कर ली. जानकारी के अनुसार गुरुवार को गिरिडीह जिले के गांडेय से विवेकानंद पांडेय व राहुल दे चंपापुर ऋण का किस्त वसूली के लिए पहुंचे थे. ये दोनों एजेंट ऋण धारक के घर के पास किस्त की राशि मिलने का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान दोनों तरफ से दो बाइक में तीन बदमाश पहुंचे और एजेंट पर टूट पड़े. नकाबपोश बदमाशों ने एजेंट से बैग की मांग की. एजेंट ने बैग दे दिया, जब बैग में सिर्फ टैब व कागजात देखा तो बादमाशों ने पैसे की मांग की. बदमाश एजेंट के पैकेट से रुपये और मोबाइल, बाइक का चाबी निकाला फरार हो गये. करीब दो सौ मीटर आगे जाकर बैग, टैब, मोबाइल, चाभी फेंक कर भाग गया. कलेक्शन एजेंट विवेकानंद पांडेय ने बताया कि बदमाश पैसे लेकर खरबनवा के रास्ते अहिल्यापुर थाना क्षेत्र की ओर भागा. बताया कि घटना के दौरान आसपास कई लोग मौजूद थे. थाने में आवेदन नहीं दिया गया था. थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है