नारायणपुर में चोरों का मनोबल सातवें आसमान पर, लगातार हो रही चोरी
थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का मनोबल सातवें आसमान पर है. दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है.
नारायणपुर. थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का मनोबल सातवें आसमान पर है. दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला नारायणपुर थाना मुख्यालय का है, जब मंगलवार को नारायणपुर प्रखंड कार्यालय के समीप विक्की सिन्हा के घर के बाहर खड़ी बाइक को लेकर चोर ले उड़े. घटना मंगलवार की सुबह 8:30 बजे के आसपास की है. पीड़ित विक्की सिन्हा ने बताया कि प्रतिदिन की भांति मंगलवार की सुबह मैंने अपनी बाइक घर के ठीक सामने खड़ी कर अंदर गया. कुछ देर बाद जब आया तो मेरी बाइक गायब थी. इसकी सूचना थाने को दी गयी है. विगत दिनों नारायणपुर पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया था, जब नारायणपुर के एक युवक ने पुलिस की गश्ती टीम पर जबरन रुपये छीनने का आरोप लगाया था. इस बाबत उन्होंने पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत भी की थी. हालांकि इस मामले में अभी तक क्या कार्रवाई हुई है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. बहरहाल नारायणपुर पुलिस की कार्यशैली पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. लोगों की मानें तो लोग अपने घर के आसपास सुरक्षित नहीं है. चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. इधर नारायणपुर पुलिस की कार्यशैली पर मुखिया संघ ने भी सवाल खड़ा किये हैं. संघ के अध्यक्ष कृष्ण सोरेन ने कहा कि नारायणपुर पुलिस विशेषकर थाना प्रभारी की कार्यशैली की शिकायत लगातार मिल रही है. लोगों के साथ इनका व्यवहार भी अच्छा नहीं है. पुलिस केवल उगाही का काम कर रही है. संघ के दिलीप बास्की ने कहा क्षेत्र में आये दिन घटनाएं हो रही है. पुलिस केवल लीपापोती करने का काम कर रही है. जनप्रतिनिधियों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं हो रहा है. महिला जनप्रतिनिधियों को थाने में सम्मान नहीं मिल रहा है. उनके साथ भी अपराधियों की तरह ट्रीट किया जा रहा है. हम लोगों ने यह निर्णय लिया है इस विषय को जिले के पुलिस अधीक्षक एवं डीआइजी तक पहुंचायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है