नारायणपुर. झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ के निर्णय के आलोक में गुरुवार को प्रशासनिक पदाधिकारी ने काला बिल्ला लगाकर कार्य किया. इस दौरान बीडीओ मुरली यादव ने भी काला बिल्ला लगाकर कार्य निष्पादित किया. बताया कि झारखंड प्रशासनिक सेवा के लंबित मसले पर राज्य सरकार उदासीन रवैया अपना रही है. इसी आलोक में 12 एवं 13 सितंबर को सभी पदाधिकारी काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे. बताया कि झारखंड प्रशासनिक सेवा पुनर्गठन के नाम पर बिहार प्रशासनिक सेवा का हूबहू मॉडल थोपा जा रहा है. संघ झारखंड प्रशासनिक सेवा का पुनर्गठन चाहता है. बिहार मॉडल पर आधारित नहीं होना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है