थाना प्रभारी ने लगाया जनता दरबार, सुनी लोगों की समस्याएं
थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में विभिन्न गांवों से लोग पहुंचे.
बिंदापाथर. थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में विभिन्न गांवों से लोग पहुंचे. थाना प्रभारी बालाजी राजहंस ने बताया कि जामताड़ा जिले में चौकीदारों की बहाली में चरित्र प्रमाण-पत्र देना जरूरी है. इसे लेकर करीब 2000 युवाओं ने ऑनलाइन आवेदन दिया है, जिसमें से करीब 600 आवेदक का चरित्र-प्रमाण पत्र बन चुका है. शुक्रवार को करीब 800 युवाओं का चरित्र प्रमाण-पत्र बनाया जा रहा है. बताया कि जो आवेदक ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. वह जामताड़ा समाहरणालय में ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. मगर ध्यान रखें कि ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों में से किसी एक में ही आवेदन करें. जनता दरबार में विभिन्न गांवों से करीब एक दर्जन आवेदन जमीन विवाद से संबंधित आये हैं, जिसकी स्थलीय जांच पुलिस पदाधिकारी के द्वारा की जायेगी. अगर संभव हो तो ऑन द स्पॉट निबटारा भी कर दिया जायेगा. अन्यथा इस पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर राकेश रंजन, जय किरन पासवान, उमेश सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है