डायट के प्रभारी प्राचार्य ने साप्ताहिक जांच परीक्षा का लिया जायजा
डायट के प्रभारी प्राचार्य ने प्रोजेक्ट रेल के तहत आयोजित साप्ताहिक जांच परीक्षा का निरीक्षण किया.
जामताड़ा. डायट पबिया के प्रभारी प्राचार्य डॉ दिलीप कुमार सिंह व संकाय सदस्य विनोद कुमार ने प्रोजेक्ट रेल के तहत आयोजित साप्ताहिक जांच परीक्षा का निरीक्षण किया. उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोकनियां, प्राथमिक विद्यालय चिरुडीह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुचियाडीह का निरीक्षण किया. बच्चों से कहा कि स्पेशल प्रोजेक्ट रेल का कॉपी बनाएं और प्रत्येक सप्ताह उसी कॉपी में परीक्षा दें, ताकि प्रश्न-उत्तर का कलेक्शन तैयार हो. बेहतर तैयारी कर फाइनल परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हो सकें. शिक्षकों से कहा परीक्षा के बाद बच्चों के साथ डाउट्स प्रश्नों पर डिस्कशन करें, जो बच्चे बेहतर प्रदर्शन करते हैं अथवा टॉप करते हैं उनका नाम सहित फोटो नोटिस बोर्ड पर लगे. ऐसे प्रतिभावान बच्चों को मंगलवार को प्रार्थना सभा में सम्मानित करें. ताकि विद्यालय के अन्य बच्चों पर सकारात्मक प्रभाव और विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बनी रहे. संकाय सदस्य विनोद कुमार ने शिक्षकों के साथ बैठक कर प्रोजेक्ट इंपैक्ट के तहत विद्यालय में प्रार्थना सभा से लेकर चेतना सत्र तक पर चर्चा की. पोषण वाटिका का निर्माण करने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है