जामताड़ा. दामोदर वैली वास्तु हारा मजदूर संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष रोबिन मिर्धा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जामताड़ा सीओ अविश्वर मुर्मू से मुलाकात की. विस्थापितों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. रोबिन मिर्धा ने बताया कि जिले में विस्थापितों को आज भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जबकि 2023 में सीएसआर योजना के तहत विकास कार्यों का प्रस्ताव था, लेकिन अब तक डीवीसी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. वीडीएससी की बैठक भी नहीं बुलायी गयी है. सीओ ने आश्वासन दिया कि विस्थापितों के हित में डीवीसी को इस विषय से अवगत कराया जायेगा. मौके पर महेंद्र टुडू, गुरु बाबा, दिनेश हांसदा, उत्तम बाउरी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है