डुमरिया लैंप्स में प्रबंध कार्यकारिणी गठन की प्रक्रिया शुरू
फतेहपुर प्रखंड स्थित डुमरिया लैंप्स के लिए प्रबंध कार्यकारिणी समिति गठन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
बिंदापाथ. फतेहपुर प्रखंड स्थित डुमरिया लैंप्स के लिए प्रबंध कार्यरिणी समिति गठन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसके लिए प्रचार-प्रसार शुरू हो गया है. बीसीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी कुणाल भारती ने बताया कि तीन जनवरी की सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक इच्छुक सदस्यों का नामांकन लिया जायेगा. उसी दिन जांचोपरांत नामांकन सूची का भी प्रदर्शन किया जाएगा. कहा कि चार जनवरी की सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक नामांकन पर आपत्ति दर्ज किये जा सकते हैं. इसी दिन आपत्तियों का निष्पादन करते हुए वैध सूची का प्रदर्शन भी किया जायेगा. बताया कि पांच जनवरी को पूर्व निर्धारित समय के अनुसार नामांकन वापसी तथा उसी दिन जरूरत होने पर सदस्यों के बीच चुनाव चिह्न भी आवंटन किया जायेगा. निर्वाचन संबंधी विहित प्रक्रिया के बाद आवश्यकता होने पर 13 जनवरी की सुबह दस बजे से मतदान एवं आमसभा का भी आयोजन होगा. उक्त कार्यक्रम में फोटो युक्त पहचान-पत्र के साथ भाग लेने के लिए सदस्यों को सूचना दी जा रही है. उक्त सभी कार्यक्रम समिति के मुख्यालय में संपन्न होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है