प्राध्यापक ने गणित के प्रश्नों को हल करने के बताये तरीके
सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, जामताड़ा में गणित विषय में विद्यार्थियों को पारंगत बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया.
जामताड़ा. सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, जामताड़ा में गणित विषय में विद्यार्थियों को पारंगत बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. सेवानिवृत्त प्राध्यापक आरके मल्लिक ने वर्ग दशम के विद्यार्थियों को गणित के प्रश्नों को हल करने के तरीके बताये. श्री मल्लिक फीटजी – दिल्ली, रेजोनेंस-कोलकाता और आकाश इंस्टीट्यूट-दिल्ली जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अध्यापन कार्य कर चुके हैं. उन्होंने कक्षाओं का संचालन करते हुए अंकगणित और बीजगणित के प्रश्नों को हल करने के नए-नए तरीके बताये. इससे कम समय में वर्गमूल, घनमूल, समीकरणों के भागफल निकाले जा सकते हैं. प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने कहा कि श्री मल्लिक ने अपना कीमती समय निकाल कर हमारे विद्यार्थियों को लाभान्वित किया है. इसके लिए विद्यालय परिवार उनका आभारी है. विद्यार्थियों को पूरे मनोयोग से नयी तरकीब सीखने का प्रयास करना चाहिए. प्रतियोगी परीक्षाओं में समय बचाने में बहुत सहायक सिद्ध होते हैं. कार्यशाला का संचालन शिक्षक बीएन सिंह, क्यूजे हाशमी, शुभेंदु मंडल, मलय मंडल आदि ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है