19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व सीएम बाबूलाल व चंपाई को नकार चुकी है जनता : मंत्री

ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने नारायणपुर प्रखंड स्थित मिरगा आदिवासी टोला में सड़क निर्माण का शिलान्यास किया.

नारायणपुर. ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने नारायणपुर प्रखंड स्थित मिरगा आदिवासी टोला में सड़क निर्माण का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि मिरगा सड़क की मांग लंबे अरसे से थी. अब लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी. नारायणपुर में डिग्री कॉलेज की स्वीकृति मिल गयी है. शिक्षा, सड़क, पुल, पुलिया आदि का तेजी से विकास हो रहा है. भाजपा के पास अब कोई मुद्दा नहीं है. राज्य की जनता भाजपा को केवल ठग कहती है. एक बार फिर से राज्य में हमारी सरकार बन रही है, फिर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे. वहीं पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी और चंपाई सोरेन पर तंज कसते हुए मंत्री ने कहा कि ये दोनों नेता बिकाऊ हैं. जनता इन दोनों नेताओं को नकार चुकी है. यह लोग जहां जाते हैं पैसा देकर लोगों की भीड़ जुटाते हैं. इन दोनों नेताओं की उम्र भी काफी हो गयी है. अभी आराम करना चाहिए. मौके पर उमाचरण साव, जिप सदस्य मालती देवी, मुखिया सविता सोरेन, दिलीप दत्ता, मो अजहरुद्दी, बीरबल अंसारी, मो मुस्तफ़ा, कमल हांसदा, महावीर मरांडी, जब्बार अंसारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें