लॉक डाउन में छूट की अवधि के बाद भी बंद रहा बाजार, बिना कारण दिखे बाइक चालक-
धनबाद : जिला प्रशासन द्वारा बुधवार से लॉक डाउन में छूट की अवधि को बढ़ा दिया है. पहले की तरह जरूरत के दुकानों को खुलने की अनुमति दे दी गयी. लेकिन उसके बाद भी धनबाद शहर के कई बड़े बाजार बंद रहे. इसी को लेकर बुधवार को पूर्वाह्न चार बजे बैंक मोड़ की सभी दूकानें […]
धनबाद : जिला प्रशासन द्वारा बुधवार से लॉक डाउन में छूट की अवधि को बढ़ा दिया है. पहले की तरह जरूरत के दुकानों को खुलने की अनुमति दे दी गयी. लेकिन उसके बाद भी धनबाद शहर के कई बड़े बाजार बंद रहे. इसी को लेकर बुधवार को पूर्वाह्न चार बजे बैंक मोड़ की सभी दूकानें पूरी तरह से बंद थी. दवा दुकान को छोड़ कर अन्य कोई भी राशन व जरूरत के सामान का दुकान नहीं खुला हुआ था. जबकि आम दिनों के अपेक्षा बाइक सवार ज्यादा दिख रहे थे इसमें कई ऐसे बाइक चालक थे जो बिना कारण के सड़कों पर फर्राटा भर रहे थे.स्टेशन रोड में आम दिन काफी भीड़ भाड़ रहता है. लॉक डाउन के अवधि बढ़ाने के बाद भी यहां सभी दुकानें बंद थी. फुटपाथ पर लगने वाले आधा दर्जन से ज्यादा फल दुकान खुले हुए थे. इकाद ग्राहक फल की खरीदारी कर रहे थे. जबकि दूसरी तरफ सभी दुकानों पर ताला लगा हुआ था और पुलिस जवान अपनी ड्यूटी पर मौजूद थे.