बढ़ती गर्मी से सुनसान हो रही है सड़कें, बाजारों में पसर रहा सन्नाटा
नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र में बढ़ती गर्मी लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. पारा 42 के पार होते ही गर्मी प्रचंड हो गयी, जिससे लोग बेहाल रहे.
मुरलीपहाड़ी. नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र में बढ़ती गर्मी लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. पारा 42 के पार होते ही गर्मी प्रचंड हो गयी है, जिससे लोग बेहाल रहे. लू के थपेड़ों ने परेशानी में डाल रखा है. सड़कें सुनसान रही और बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. रविवार को दिन निकलते ही मौसम गर्म होने लगा था, दोपहर तक गर्मी तेज हो गयी थी. गर्मी से बचने के लिए लोग पेय पदार्थों का सेवन करते रहे. धूप से बचने के लिए सिर पर कैप, रुमाल और अंगोछा रखकर घर से बाहर निकल रहे थे. गर्मी के कारण सड़कों पर वाहनों का आवागमन बहुत कम रहा. गर्मी के कारण दिनभर बाजार में सन्नाटा रहा. शाम के समय गर्मी कम होने पर थोड़ी राहत महसूस हुई. इसके बाद बाजारों में कुछ चहल-पहल जरूर हुई. डॉ केदार महतो ने लोगों से आह्वान किया कि गर्मी से बचाव के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें. डायरिया और बुखार होने पर नजदीकी चिकित्सालय में पहुंचकर अपना उपचार कराएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है