22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं को पूर्ण करने में बैंकों की भूमिका अहम : डीसी

डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में प्रथम त्रैमासिक जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी/डीएलआरसी) की बैठक हुई.

जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में प्रथम त्रैमासिक जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी/डीएलआरसी) की बैठक हुई. इस अवसर पर डीसी ने जिले में सभी क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि जिले के शत-प्रतिशत गांव, पंचायतों में बैंक शाखा, ग्राहक सेवा केंद्र तथा बैंकिंग सेवा के दायरे की पहुंच के बाहर के वैसे स्थानों में बैंकिंग सेवा को सुदृढ़ करें. वहीं डीसी ने सीडी रेशियो ऋण जमा अनुपात की समीक्षा के दौरान विभिन्न बैंकों के सीडी रेशियो कम रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बैंकों से सीडी रेशियो को कम से कम 40 प्रतिशत करने का निर्देश दिया. बैंकों को अपनी भूमिका को समझ कर कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों से कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन एवं आम लोगों तक सुलभ पहुंच के लिए बैंकों की भूमिका काफी अहम है. ऐसे में बैंक अपनी भूमिका को समझें, संवेदनशीलता से कार्य करें. कहा कि ग्राहकों से दोस्ताना व्यवहार करें, उन्हें दुत्कारें नहीं. यह काफी गंभीर विषय है. लोगों की परेशानी को समझें, उनका निष्पादन करें. जिला अंतर्गत संचालित योजनाओं में अपेक्षित प्रगति लाने के लिए संबंधित विभाग, कार्यालय से समन्वय बनाकर कार्य करें. डीसी ने कहा कि बैंकों के सकारात्मक सहयोग से समय पर सरकारी योजनाओं का बेहतर कार्यान्वयन किया जा सकता है. बैंकों की लापरवाही से योजना पर पूर्णत: पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि बैंक योजनाओं के क्रियान्वयन में आवश्यक सहयोग करें. किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) अचीवमेंट की समीक्षा करते हुए संतोषप्रद उपलब्धि नहीं रहने पर कहा कि केसीसी किसानों के लिए आर्थिक सहायता की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. किसानों की समस्याओं को समझने की आवश्यकता है. बैंकों को संवेदनशीलता दिखाते हुए अपने स्तर पर कार्य करते हुए केसीसी ऋण से संबंधित लंबित आवेदनों का निष्पादन जल्द से जल्द करने को कहा. साथ ही कहा कि पीएम किसान से संबंधित लाभुकों को भी केसीसी का लाभ दें. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी लव कुमार, एलडीएम राजेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें