जामताड़ा. जिले में मंगलवार दोपहर बाद मौसम में अचानक परिवर्तन आ गया. देखते ही देखते पहले तेज हवा और आंधी आयी. इसके बाद झमाझम बारिश शुरू हो गयी. तेज आंधी ने कई गरीबों के घर के छप्पर उड़े दी. इस घटना से गरीब परिवारों में काफी मायूसी देखा जा रह है. सदर प्रखंड के रानीगंज गांव में शिवठाकुर मुर्मू के घर के छप्पर आंधी ने उड़ा दिया. इससे उनको काफी नुकसान हुआ है. वे बहुत ही गरीब परिवार है. वहीं शहर के विभिन्न स्थानों में पेड़ की डाली टूट कर सड़क पर गिर गयी, तो कई स्थानों में बिजली के खंभे टूट गये, जिस कारण बुधवार की शाम चार बजे से जिलेभर में ब्लैक आउट की स्थिति बना रहा. बिजली नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, बिजली विभाग के कर्मी बारिश, आंधी के बाद से ही टूटे पाेल, बिजली के तार पर गिरे पेड़, डाली को हटाने में जुट गये. हालांकि देर शाम तक शहर में बिजली बहाल नहीं हो सकी थी. इधर बारिश होने से क्षेत्र के किसानों के चेहरे में खुशी की लहर है. किसान बुधवार की सुबह अपने हल बैल लेकर बीज डालने के लिए खेतों को तैयार करेंगे. जामताड़ा प्रखंड क्षेत्र के किसान रोहिणी नक्षत्र में धान बीज नहीं डाल पाये थे, लेकिन इस बार अच्छी बारिश होने से अब किसान अपने खेत को तैयार कर धान बीज डालने का काम करेंगे. वहीं बारिश से मौसम सुहाना हुुआ. दिन भर से तेज धूप व उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है