Loading election data...

सखी मंडल की दीदियों ने मंत्री को बांधी राखी, की दीर्घायु जीवन की कामना

भाई-बहनों के अटूट स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व जिले में सोमवार को धूमधाम से मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 7:34 PM

जामताड़ा. भाई-बहनों के अटूट स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व जिले में सोमवार को धूमधाम से मनाया गया. बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी और उनके दीर्घायु जीवन की कामना की. भाइयों ने बहनों को आजीवन रक्षा करने का वचन दिया. वहीं पुरोहितों ने भी यजमानों को रक्षा सूत्र बांधा. घरों में विभिन्न प्रकार के पकवान बनाए गये. मंदिरों में पूजा-अर्चना कर राखी बांधी गयी. मिठाई दुकानों में सोमवार की दोपहर तक काफी भीड़ रही. बहनों और भाईयों का एक दूसरे के घर आने जाने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया था, जो देर शाम तक चला. वहीं कोर्ट रोड स्थित मंत्री के आवास पर जेएसएलपीएस के सखी मंडल की दीदियों की ओर से रक्षा बंधन कार्यक्रम किया गया. सखी मंडल की दीदियों ने मंत्री डॉ इरफान अंसारी को राखी बांधी. दीदियों ने मंत्री को मिठाई खिलाकर दीर्घायु की कामना की. डॉ इरफान अंसारी ने सखी मंडल के दीदियों व अन्य महिलाओं को उपहार भेंट किया. मौके पर डीपीएम राहुल रंजन, मुखिया मिरूदी सोरेन मौजूद थीं. बहनों ने आजसू नेता तरुण गुप्ता को बांधी राखी जामताड़ा. आजसू की चूल्हा प्रमुख बहनें पार्टी के केंद्रीय महासचिव तरुण गुप्ता के आवासीय कार्यालय सरखेलडीह पहुंचीं और रक्षा सूत्र बांधकर उनसे आशीर्वाद लिया. सभी ने संघर्ष की लड़ाई में साथ निभाने का वादा किया. तरुण गुप्ता ने कहा कि आने वाले समय में जामताड़ा में परिवर्तन की लड़ाई को मजबूत किया जायेगा. इसमें चूल्हा प्रमुख बहनों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. कहा कि आपके हर सुख-दुख में पार्टी के साथ-साथ में व्यक्तिगत रूप से खड़ा होकर आपकी हर समस्या का समाधान करने का प्रयास करूंगा. गांव में घर-घर जाकर उन्हें बताने का कार्य करें कि जामताड़ा में परिवर्तन आवश्यक है. मौके पर आजसू महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सीतामनी हांसदा, आदिवासी मोर्चा जिलाध्यक्ष माने बेसरा, महामंत्री बृज किशोर मरांडी, नूनी हेंब्रम सोरेन, रमेश राउत, राकेश रवानी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version