मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का नहीं खुला साइट, घर लौटीं महिलाएं
झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर जामताड़ा सदर प्रखंड अंतर्गत 22 पंचायत एवं दो नगर में शनिवार को शिविर लगाया गया.
जामताड़ा. झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर जामताड़ा सदर प्रखंड अंतर्गत 22 पंचायत एवं दो नगर में शनिवार को शिविर लगाया गया. यह शिविर तीन से 10 अगस्त तक लगेगा. शिविर के पहले दिन शनिवार को महिलाओं की काफी रही. सर्वर का साइट नहीं खुलने के कारण आवेदन ऑनलाइन नहीं हो सका. महिलाओं को बैरंग वापस लौटना पड़ा. इस योजना में 21 वर्ष से लेकर 49 वर्ष की महिलाएं आवेदन दे सकती हैं. शिविर को लेकर सभी जगहों पर प्रज्ञा केंद्र संचालकों को प्रतिनियुक्ति किया गया है. ऑनलाइन प्रक्रिया में किसी प्रकार की महिलाओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. लेकिन घंटाें लाइन लगने के बावजूद महिलाओं का ऑनलाइन नहीं हो पाया. महिलाएं उदास होकर पंचायत भवन से अपने घर लौट गयीं. अगर इस तरह की समस्या हुई महिलाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. सरकार का निर्देश है कि 15 अगस्त को मुख्यमंत्री द्वारा राशि सीधे लाभुकों के खाते में भेजकर योजना की शुरुआत की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है