समाजसेवी ने महादेव मंदिर में किया रुद्राभिषेक

भोगीकाटा गांव में समाजसेवी दीप्ति बनर्जी ने महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 8:25 PM

बिंदापाथर. भोगीकाटा गांव में समाजसेवी दीप्ति बनर्जी ने महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक किया. पंडित रमेश पांडेय के सहयोग से भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया. इस दौरान दीप्ति बनर्जी व उनके पति डॉ बी बी महता ने आहुति दी. बताया कि भोगीकाटा निवासी स्वर्गीय देवदास मुखर्जी की स्मृति में उनके नतनी दीप्ति बनर्जी ने इस मंदिर का निर्माण किया है. 17 जनवरी 2024 को मंदिर का प्रतिष्ठा किया गया था. इसी कारण प्रथम वार्षिक उत्सव मनाया गया. इस दौरान भजन गायक शिशुपाल सिंह एवं उनके सहयोगी बबलू सिंह, संतोष सिंह ने अखंड हरिनाम संकीर्तन किया. रुद्राभिषेक के उपरांत ग्रामीणों के बीच खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर समाजसेवी अभय कुमार सिंह, ठाकुर मनी सिंह, रामकृष्ण सिंह, गोविंद पंडित, आनंद गोपाल सिंह, लक्ष्मण पंडित आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version