स्पीकर ने डिग्री कॉलेज में हॉल निर्माण का किया शिलान्यास

भागवत झा आजाद डिग्री कॉलेज में कमरा सहित हॉल निर्माण का शिलान्यास विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 9:29 PM

कुंडहित. भागवत झा आजाद डिग्री कॉलेज में कमरा सहित हॉल निर्माण का शिलान्यास विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने किया. कहा कि बरसों से कुंडहित भगवत झा आजाद डिग्री कॉलेज के आधारभूत संरचना को आगे बढ़ रहे हैं. इसी दृष्टिकोण को रखते हुए राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू से आग्रह किया था कि भगवत झा आजाद कॉलेज में अतिरिक्त वर्ग कक्ष बनाने के लिए आपके निधि से कुछ राशि विमुक्त की जाय. उन्होंने हमारे आग्रह को स्वीकार करते हुए राशि विमुक्त किया और संयोग से यहां पर कार्य की शुरुआत की जा रही है. हमलोगों का प्रयास रहेगा कि कुंडहित भागवत झा आजाद डिग्री कॉलेज के आधारभूत संरचनाओं संताल परगना में अब्बल रहे. कहा कि मेरा प्रयास रहा है कि सरकार के जितने भी विभाग हैं उन सभी विभागों से संपर्क कर नाला विधानसभा को लाभ दें. मौके पर भगवत झा आजाद डिग्री कॉलेज के प्राचार्य जगदीश कर, इंटर कॉलेज के प्राचार्य श्यामोली फौजदार, पूर्व प्राचार्य सुकदेव माजी, समाजसेवी मानिक चंद्र लौह, अशोक कुमार दत्ता, झामुमो के प्रखंड सचिव मनोरंजन सिंह, राजू लौह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version