18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पीकर ने जमीन दाता कालू बाउरी, बोदी बाउरी की प्रतिमा का किया अनावरण

विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय निर्माण के लिए जमीन दाता कालू बाउरी, बोदी बाउरी व संस्थापक सचिव शक्ति द साधु की प्रतिमा का अनावरण किया.

नाला. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय निर्माण के लिए जमीन दाता कालू बाउरी, बोदी बाउरी व संस्थापक सचिव शक्ति द साधु की प्रतिमा अनावरण किया. विद्यालय परिवार की ओर से विधानसभा अध्यक्ष को बुके देकर सम्मानित किया गया. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने वाले इन महापुरुषों को मैं नमन करता हूं. इन लोगों की सोच एवं मजबूत इच्छाशक्ति के कारण सभी बाधाओं को दूर कर उच्च विद्यालय स्थापित करने में सफल हुए. आज इसका लाभ यहां के हजारों परिवारों के छात्र छात्राओं को मिल रहा है. अध्यक्ष ने कालू बाउरी एवं बोदी बाउरी की सोच की प्रशंसा करते हुए कहा कि गरीब रहने के बावजूद विद्यालय निर्माण के लिए 4 एकड़ 20 डिसमिल जमीन सहर्ष दान कर दी. कहा नाला, अफजलपुर, मझलाडीह, बागडेहरी, कुंडहित, खाजुरी आदि विद्यालयों को प्लस विद्यालय में अपग्रेड किया. बेहतर शिक्षा के लिए आधार भूत संरचना, लाइब्रेरी, प्रयोगशाला का भी निर्माण किया. समाजसेवी रंजीत डोकानियां ने विद्यालय के दो गरीब छात्र छात्राओं को पढ़ाई के लिए प्रतिमाह एक एक हजार रुपए सहायता देने की घोषणा की. मौके पर एसडीपीओ मनोज महतो, प्राचार्य उत्तम कुमार मंडल, सुरजीत भट्टाचार्य, कृष्णेंदु साधु, कालू बाउरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें