17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ को जामताड़ा आयेगी विधानसभा की विशेष समिति

झारखंड विधानसभा की विशेष समिति (प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण) के प्रस्तावित स्थल अध्ययन यात्रा को लेकर डीसी कुमुद सहाय ने बैठक की.

जामताड़ा. झारखंड विधानसभा की विशेष समिति (प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण) के प्रस्तावित स्थल अध्ययन यात्रा को लेकर डीसी कुमुद सहाय ने बैठक की. डीसी ने कहा कि झारखंड विधानसभा की विशेष समिति (प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण) की 04 से 10 अगस्त तक खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा), सरायकेला-खरसांवा, रामगढ़, कोडरमा, धनबाद, जामताड़ा एवं दुमका जिलों का स्थल अध्ययन यात्रा करेगी. यात्रा के क्रम में समिति 08 अगस्त को जामताड़ा जिले का भ्रमण करेगी. समिति द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर विमर्श किया जायेगा. जिले में पाइप लाइन बिछाने व सीवरेज ड्रेनेज के लिए सड़क खोदने के पश्चात सड़क को पूर्ववत स्थिति की जानकारी, शहरी क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाने के क्रम में नगर परिषद की ओर से कराये गये कार्य से संबंधित एजेंसी के सक्षम प्रतिनिधि को अद्यतन जानकारी की समीक्षा की जायेगी. डीसी ने सभी प्रतिवेदन तैयार करने का निर्देश दिया. मौके पर एसपी अनिमेष नैथानी, डीडीसी निरंजन कुमार, निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, एसडीओ अनंत कुमार, डीपीआरओ पंकज कुमार रवि, कार्यपालक अभियंता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें