जिले में 36 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में जगाया जा रहा है योग का अलख

जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में इन दिनाें योग का अलख जगाया जा रहा है, जहां प्रतिदिन दो योग शिक्षक लोगों को योग का प्रशिक्षण दे रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 8:35 PM

जामताड़ा. जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिर में इन दिनाें योग का अलख जगाया जा रहा है, जहां प्रतिदिन दो योग शिक्षक लोगों को योग का प्रशिक्षण दे रहे हैं. जिला आयुष विभाग की ओर से जिले में 36 आयुष्मान आरोग्य मंदिर के रूप में चयन किया गया है, जहां एक महिला व एक पुरुष योग प्रशिक्षक के रूप में नियुक्त किये गये हैं. योग को बढ़ावा देने के लिए आयुष विभाग सिर्फ लोगों को योग ही नहीं सिखाता, बल्कि लोगों को निशुल्क दवा भी देता है, जहां योगाभ्यास कराकर निरोग बनाने का कार्य भी लगातार जारी है. प्रतिमाह करीब 1000 से अधिक मरीज इसका लाभ उठा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर से जिले के 12 आयुष ग्राम को आयुष विभाग ने गोद लिया है, जहां योग के साथ-साथ बीमारी से बचाव की जानकारी के अलावा असहाय को सांत्वना भी देने का काम किया जाता है. ये आयुष ग्राम जामताड़ा सदर प्रखंड को छोड़कर नाला, कुंडहित, फतेहपुर, नारायणपुर व करमाटांड़ प्रखंड में संचालित है. योग के माध्यम से लोगों को निरोगी रहने का अभ्यास करा रहे हैं. लोग इसका लाभ भी उठा रहे हैं. क्या कहते हैं अफसर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले निर्देश के बाद जिले में विगत दो वर्षों से 36 आयुष्मान आरोग्य मंदिर में योग सिखाया जा रहा है. योग से जुड़कर लोग निरोग भी हो रहे हैं. – डॉ अवध नाथ यादव, जिला आयुष पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version