हेमंत सोरेन की देखरेख में राज्य का हो रहा विकास : स्पीकर
विस अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि हेमंत सोरेन की देखरेख राज्य का हो रहा विकास,
– स्पीकर, मंत्री व सांसद का बयान फोटो – 17 रवींद्रनाथ महतो, विस अध्यक्ष कुंडहित. विस अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा 300 से अधिक सीटों का आंकड़ा जब नहीं छू सकी तो पार्टी और उनके शीर्ष नेता बौखला गये. विगत दिनों जमशेदपुर में पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम हुआ था. लगा कि पीएम मोदी अपने संबोधन में 1932 खतियान और ओबीसी आरक्षण पर बोलेंगे, लेकिन उन्होंने ठीक इसके विपरीत राज्य के विकास करने वाले लोगों के खिलाफ बोला. राज्य की जनता को भ्रमित करने के लिए बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उछाला, जबकि ऐसा कुछ है नहीं, जिस दिन से हेमंत सोरेन सीएम बने हैं. राज्य में विकास का कार्य दिख रहा है. पहले सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को प्रखंड और अंचल का चक्कर लगाना पड़ता था. चप्पलें घिस जाती थी, लेकिन जब से हमारी सरकार बनी है अधिकारी, पदाधिकारी लोगों के घर-घर जाकर योजनाओं का लाभ दे रहे हैं. अब चुनाव निकट है. भाजपा के लोग आयेंगे और जात-पात की राजनीति कर आपसे वोट लेना चाहेंगे. आपको निर्णय करना है कि इस राज्य का विकास कौन कर सकता है और किसने किया. कुछ लोग सीएम बनने का सपना देखकर भाजपा में गये हैं : सत्यानंद फोटो – 18 सत्यानंद भोक्ता, मंत्री श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि कुछ लोग सीएम बनने का सपना देख कर भाजपा में गये हैं. समय आने दीजिए भाजपा उनके साथ ठगी करेगी, जितना सम्मान गठबंधन की सरकार में मिला शायद ही किसी पार्टी में मिलेगा. कहा कि जब हमारी सरकार बनी तो उस वक्त कोरोना का कहर था. बावजूद हमारी सरकार ने रफ्तार से विकास का कार्य किया, जो धरातल पर दिख भी रहा है. भाजपा का 15 लाख का वादा सबका साथ सबका विकास सब जुमलेबाली साबित हो गया. भाजपा के पास अच्छे नेताओं की कमी हो गयी तो वे तोड़ मरोड़ कर दूसरे दल के नेताओं को अपने दल में शामिल करने लगे. चुनाव नजदीक आते ही सीएम के चेहरे के लिए आपस में लड़ बैठेंगे लेकिन हमारा सीएम तय है. हेमंत सोरेन ही सीएम होंगे. ……………………………………………….. झारखंड में एक भी बांग्लादेशी घुसपैठिये नहीं : डॉ इरफान फोटो – 19 डॉ इरफान अंसारी, मंत्री ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड राज्य में एक भी बांग्लादेशी घुसपैठिये नहीं है. यह भाजपा की ओर से फैलाया गया झूठ और अफवाह है. उन्होंने विस अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो की तारीफ करते हुए कहा कि यह अपार भीड़ दिखा रहा है कि हमारी गठबंधन की सरकार लोगों के लिए बेहतर काम कर रही है. विस अध्यक्ष भी इनमें अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं. कहा कि केंद्र सरकार ने जब पीएम आवास योजना को सीमित कर दिया लोग परेशान हो गये. हमने अबुआ आवास योजना लाया. अब लोग पीएम आवास नहीं अबुआ आवास मांगते हैं. जब हमलोग यहां के खनिज संपदाओं का टैक्स केंद्र सरकार को देते हैं फिर हमारे साथ विकास के मामले में भेदभाव क्यों हो रहा है. हमलोग वंचित क्यों रहे हैं. एक बार फिर गठबंधन की सरकार बन रही है. भाजपा विधानसभा चुनाव में बुरी तरह से हार रही है. हेमंत ने धरातल पर योजनाओं को उतारने का किया काम : सांसद फोटो – 20 नलिन सोरेन, सांसद सांसद नलिन सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच है कि गांव, पंचायत में लोगों की सहूलियत के लिए सरकार को ले जाकर, लोगों की इच्छानुसार लाभ दें. पहले सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 15 सितंबर तक था, लेकिन कई जगह नहीं होने के कारण तिथि को बढ़ा दिया गया है. कहा ग्रामीण क्षेत्र जो लोग आए हैं, स्टॉल में योजना की जानकारी ले सकते हैं. कहा यहां के बच्चे पढ़े लिखे हैं, लेकिन आर्थिक अभाव के कारण आगे नहीं बढ़ सकते. इसके लिए हेमंत सोरेन ने व्यवस्था करने का काम किया. आप सभी योजनाओं का जानकारी लें. हेमंत सोरेन ने धरातल पर सभी योजनाओं को उतारने का काम किया. भाजपा वाले बरगलाना चाहते हैं, लेकिन सरकार ने सभी वर्गों को पेंशन देने का काम किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है