जिउतिया पर्व पर सुनी गयी चिल्हो-सियारो की कथा

जीवित्पुत्रिका (जिउतिया) पर्व नाला प्रखंड में महिलाओं ने श्रद्धा पूर्वक मनाया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 9:29 PM
an image

नाला. आश्विन माह में मनाये जाने वाला जीवित्पुत्रिका (जिउतिया) पर्व नाला प्रखंड में महिलाओं ने श्रद्धा पूर्वक मनाया. व्रतियों ने सोमवार को सूर्योदय से पूर्व चिल्लो एवं सीआरो को भोज्य पदार्थ अर्पण कर निर्जला व्रत की शुरुआत की. महिला व्रतियों ने बांस से निर्मित पूजन डाला (टोकरी ) में फूल, धूप, दीप नैवेद्य सजाकर रात को जीमूतवाहन की भक्ति भाव से पूजा अर्चना की. चिल्हो-सियारों की कथा सुनी. मालूम हो कि अपने संतान के अक्षय उम्र, यश, मंगल एवं स्वस्थ रहने के लिए भगवान से प्रार्थना करतीं हैं. अष्टमी तिथि छूटने के बाद बुधवार को पारण कर पर्व का समापन किया जायेगा. मान्यता के अनुसार बुधवार को घर के कूल देव देवियों की पूजा अर्चना करने के पश्चात ही श्रद्धालु जल ग्रहण करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version