22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नारायणपुर के पंचायत सचिवों पर हड़ताल का असर नहीं, कर रहे हैं कार्य

सरकार की ओर से निर्धारित ग्रेड-पे के विरोध में राज्यभर के पंचायत सचिव हड़ताल पर हैं. नारायणपुर के पंचायत सचिवों पर हड़ताल का कोई असर नहीं है.

नारायणपुर. सरकार की ओर से निर्धारित ग्रेड-पे के विरोध में राज्यभर के पंचायत सचिव हड़ताल पर हैं. नारायणपुर के पंचायत सचिवों पर हड़ताल का कोई असर नहीं है. 25 पंचायतों वाले इस प्रखंड में वर्तमान समय में 17 पंचायत सचिव पदस्थापित हैं, जिनमें एक पंचायत सचिव मातृत्व अवकाश पर हैं. शेष 15 पंचायत सचिव हड़ताल से अलग हटकर नियमित रूप से अपने प्रखंड व पंचायत में कार्य कर रहे हैं. पंचायत सचिव नियमित रूप से प्रखंड कार्यालय आकर अपनी उपस्थिति भी दर्ज कर रहे हैं. सीधे तौर पर कहें तो संघ के हड़ताल पर जाने के निर्णय को नारायणपुर के पंचायत सचिवों ने एक सिरे से खारिज कर दिया है. हालांकि नारायणपुर प्रखंड के पंचायत सचिवों की ओर से संघ से अलग हटकर कार्य करने के इन तरीकों से अब चौक-चौराहे पर संगठन की मजबूती पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. इस विषय में नारायणपुर के कोई भी पंचायत सचिव कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं. नारायणपुर के पंचायत सचिव संघ के हड़ताल का समर्थन क्यों नहीं कर रहे हैं यह तो वे खुद जाने. विगत कई दिनों से मनरेगाकर्मी अपने संघ के बैनर तले हड़ताल पर डटे हैं. यह भी जानकारी मिल रही है कि कुछ रोजगार सेवक भी संघ से लुका छुपी कर कार्य कर रहे हैं. मनरेगा कर्मचारी संघ से जुड़े राधेश्याम पंडित ने बताया कि एक रोजगार सेवक की ओर से लुका-छुपी कर कार्य करने की सूचना मिल रही है. यह संघ के नियमों से अलग है. हम लोग जानकारी जुटा रहे हैं संघ से अलग हटकर काम करने वालों के विरुद्ध अपने संघ में ही कार्रवाई के लिए पहल करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें