जामताड़ा कॉलेज के शिक्षकेत्तर कर्मियों की हड़ताल जारी

जामताड़ा महाविद्यालय में सातवें वेतनमान व एसीपी-एमएसीपी का लाभ देने की मांगों को लेकर मंगलवार को आठवां दिनों भी शिक्षकेतर कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रही.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 9:27 PM

जामताड़ा. जामताड़ा महाविद्यालय में सातवें वेतनमान व एसीपी-एमएसीपी का लाभ देने की मांगों को लेकर मंगलवार को आठवां दिनों भी शिक्षकेतर कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रही. हड़ताल के कारण महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और कार्य भी बाधित है. संघ के सचिव तापस कुमार चौबे बताया कि विभाग हमारी मांगों को अनदेखा कर रहा है. इसलिए हम सभी कर्मी धरने पर बैठे हुए हैं. यह हमारी जायज मांगे हैं और इसे लेकर रहेंगे. इससे पूर्व में भी हम लोग धरना दे चुके हैं. विश्वविद्यालय के कुलपति की ओर से आश्वासन दिया गया था कि आप सबों के मांगों पर जल्द ही निर्णय लिया जायेगा, लेकिन कई महीने बीत जाने के बावजूद भी हमारी मांगों को अब तक नहीं सुनी गयी है. मौके पर संघ के अध्यक्ष अंजुम मुर्मू, प्रधान सहायक समीर कुमार झा, अरविंद सिंह, सदस्य भोला दास, संतोष राम, मीरा कुमारी, मधुसूदन साधु, रंजीत चालक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version